Naukari Alart : इस राज्य में होने जा रही है 280 पदों पर भर्ती ,सैलरी भी 40 हज़ार है

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भारत में कोरोना सक्रमण महामारी के दौर में आप नौकरी की तलाश में है तो, आपके लिए सुखद खबर है। एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited) की ओर से 280 वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (Engineering Executive Trainee) पदों पर की जाएगी साथ ही गेट 2021 परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगी।

अगर आप इच्छुक है तो आप देखें एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी तारीख 10 जून, 2021 है।

 

HPSSC ने 379 पदों के लिए फिर बढ़ाई आवेदन तिथि….

पदों की विवरण इस प्रकार है
इलेक्ट्रिकल – 98
मैकेनिकल – 126
इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रियूमेंटेंशन- 56

योग्यताः आवेदनकर्ता को कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी/AMIE में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु : आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवार का गेट परीक्षा में हिस्सा लिया होना जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन गेट 2021 के स्कोर के आधार पर होगा।

सैलरीः 40,000-1,40,000 रुपये, बेसिक पे – 40,000 रुपये

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.