नारी जाति के नाम पर कलंक है गीता उर्फ सोनू , लडकियों के अपहरण कर करवाती रेप

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

नई दिल्ली/ अपने देश मे नारी को देवी और शक्ति का रूप माना जाता है तो दो परिवारो को मिलाने का प्रतिक भी लेकिन अपवाद स्वरूप और अपने स्वार्थ तथा मौज शौक को पूरा करने के लिए महिलाएं वैश्यावृत्ति के अड्डे खोल देने , लड़कियों को अगुवा करे या फंसा कर उन्हे बेचने, वैश्यावृत्ति के दलदल मे उतारने जोसे घिनौने काम करके पूरी महिला जाती को कंलकित कर रही है । एक ऐसी ही महिला की खबर है जिसने कितनी ही लडकिरो को तबाह कर दिया है । कोर्ट ने 24 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है ।

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में देह व्यापार का धंधा चलाने वाली गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन को दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने 24 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, और उसके साथी संदीप बेदवाल को भी 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

दिल्ली पुलिस ने सोनू पंजाबन पर साल 2014 में नजफगढ़ थाने में एक केस दर्ज किया था। सोनू पंजाबन पर एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए मजबूर करने से संबंधित एक मामले में मामला दर्ज किया था, जबकि संदीप बेदवाल पर नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

कोर्ट ने इन दोनों आरोपों को बरकरार रखा है. इस मामले में पीड़िता 12 साल और 10 महीने की थी जब उसका अपहरण कर लिया गया था और उसकी तस्करी की गई थी । अदालत ने इस बच्ची को भी 7 लाख रुपये का मुआवजा भी प्रदान किया है।

कोर्ट ने क्या कहा

सोनू पंजाबन ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में दवाइयों का सेवन करके आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। उसे एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के बाद वो ठीक हो गई.म। बुधवार को सजा का ऐलान करते हुए, अदालत ने कहा कि सोनू पंजाबन ने “एक महिला कहलाने के लिए सभी हदें पार कर दीं और गंभीर सजा की हकदार है ।।

गीता उर्फ सोनू की कहानी

सोनू पंजाबन की खौफनाक कहानी
सोनू पंजाबन पहले एक ब्यूटी पालर्र में काम करती थी, जहां उसके साथ काम करने वाली एक सहकर्मी ने उसे जुर्म की दुनिया में आने के लिए प्रेरित किया । इसके बाद सोनू ने साकेत के बी ब्लाक में स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में अपना पहला वेश्यालय खोला। सोनू दिल्ली के गीता कालोनी की रहने वाली की लेकिन जब उसका धंधा चल पड़ा तो उसने अपना ठिकाना बदल लिया और वो दिल्ली के पॉश इलाके सैदुल्ला जाब इलाके में रहने लगी ।

लड़कियां फसांने के दिए 25 से 75 हजार तक देती की सैलेरी

सोनू पंजाबन ने अपने यहां पर कई लोगों को काम कर रख रखा था और वो उन्हें 25 हजार से लेकर 75 रूपये तक की सैलरी देती थी । ये लोग सोनू पंजाबन के लिए लड़कियों को फंसाते थे । सोनू पंजाबन ऐसी लड़कियों को फंसाती थी जो पार्टियों में जाना पसंद करती, लेकिन उन्हें वहां उनके दोस्त लाते थे।सोनू के लिए काम करने वाले लोग ऐसी लड़कियों को अपने जाल में फांसते और उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल देते ।

अपहरण करवा करवाती थी रेप

सोनू दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लड़कियों को किडनैप भी करवाती फिर उनका रेप करवार उन्हें ड्रग्स देकर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल देती । बताया जाता है कि सोनू पंजाबन ने एक्ट्रेस, एयर होस्टेस तक को अपने जाल में पैसों के लिए फंसा लिया था ।

जिससे की शादी उसका हुआ एनकाउंटर

सोनू पंजाबन ने गैंगस्टर हेमनू सोनू से शादी की थी, लेकिन गैंगस्टर हेमनू सोनू की एक एनकाउंटर में मौत हो गई इसके बाद उसने सोनू का नाम जोड़ लिया । हेमनू सोनू की मौत के बाद सोनू पंजाबन को गैंगस्टर विजय प्रकाश शुक्ला के करीबी गैंगस्टर विजय सिंह से प्यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली । सोनू पंजाबन से शादी करने के कुछ दिनों बाद ही यूपी एसटीएफ ने 2003 में गढ़ मुक्तेश्वर में उसका एनकाउंटर कर दिया था।

इसके बाद सोनू पंजाबन को दीपक से प्यार हुआ जिसे पुलिस ने असम में एक मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया था। दीपक की हत्या के बाद हेमंत ने सोनू की मदद की और उसके साथ खड़ा रहा बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। हेमंत का नाम एक दोहरे हत्याकांड में आया था, और पुलिस को उसकी तलाश थी साल 2006 में दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर स्पेशल सेल ने हेमंत का एनकाउंटर कर दिया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम