मुंबई में 3 करोड़ की हेरोइन सहित राजस्थान का शख्स गिरफ्तार, राजस्थान से महाराष्ट्र होती सप्लाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुंबई/ एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की सूचना पर मुंबई के आजाद मैदान ट्रक से नेट में राजस्थान के प्रतापगढ़ वाया चित्तौड़गढ़ होते हुए महाराष्ट्र सप्लाई के लिए लाए जाने वाली हेरोइन की खेप सहित एक शख्स को गिरफ्तार किया है जब तक की गई हेरोइन की कीमत 3 करोड बताई जा रही है ।

एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि मुंबई से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ तक रेलवे और बसों के जरिए हेरोइन की तस्करी की जा रही है। मुंबई में हेरोइन सप्लाई करने वाले ऐसे तस्कर पिछले कुछ दिनों से निशाने पर थे। साथ ही इस संबंध में बड़ी संख्या में कार्रवाई भी की गई है।

आजाद मैदान इकाई के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र दहिफले को सूचना दी गई कि वह हेरोइन बेचने मुंबई इलाके में आ रहा है. इसी तरह, मुंबई क्षेत्र के बोरीवली पूर्व में आजाद मैदान इकाई की एक पुलिस टीम ने जाल बिछाकर राजस्थान के प्रतापगढ निवासी प्यारे अमानुल्लाह खान(65) के पास से 1 किलो हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है।

धारा 8 (ए) 21 (ए) एन के साथ। डी। पी। एस। 1985 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम