
उज्जैन/ मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और यूपी मे पुलिस अधिकारियों व जवानो का हत्यारा विकास दुबे महाकाल की नगरी से गिरफ्तार कर लिया है । उजाजैन के कलेक्टर के अनुसार यूपी मे आथंक का पर्याय मोस्ट वांटेड विकास दुबे महाकाल मंदिर से गिरफ्तारकर लिया । विकास दुबे की गिरफ्तारी उस समर जब वह थडके मंदिर मे दर्शन करने पहुंचा ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उज्जैन DM ने की विकास के पकड़े जाने पुष्टि कच है । विदित है की दुबे को यूपी मे उसके घर से गिरफ्तार करने गए पुलिस दल पर दुबे और उसके जुर्गों ने पुलिस दल को घेर कर अंधाधुंध फायरिग करते की थी जिससे 8 पुलिस अधिकारी व जवान शहीद हो गए थे ।
उल्लेखनीय है की कल भीलवाड़ा मे सैशल मीडिया पर दुबे के भीलवाड़ा मे किसी नेता के रहां छिपे होने की खबरे प्रसारित की थी जिसको नवनियुक्त एस पी प्रीति चंदा ने खारिज कर दिया था