महाराष्ट्र पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री राणे को लिया हिरासत में, भाजपा कार्यालय पर तोडफोड,

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

मुंबई/ महाराष्ट्र पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी करने की मामले में दर्ज मुकदमे में आज हिरासत में ले लिया है । यही नहीं आक्रोशित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नासिक में भाजपा कार्यालय में पथराव भी किया इसी के साथ जी प्रदेश के कई जिलों में शिवसैनिक भाजपा और आने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा रत्नागिरी कोर्ट में दायर की गई अग्रिम जमानत की याचिका अदालत द्वारा खारिज कर दी गई है नारायण राणे के खिलाफ चार एफ आई आर दर्ज है नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने पुलिस को नारायण राणे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे और पुलिस टीमों ने नारायण राणे को चिपलुन से हिरासत में ले लिया है।

राणे ने दिया था यह बयान

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ में यह बयान दिया था की पीसीएम उद्धव ठाकरे यह भूल गए हैं कि देश कब आजाद हुआ था और साल बोलने के बाद होना अपने सहयोगी से पूछा नारायण राणे ने कहा था की यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि हम आजाद हुए कितने साल हो गए हैं । अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था । अगर मैं वहां होता तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मारता इस बयान के लिए राणे के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में एफ आई आर दर्ज की गई थी जिसके बाद आज राणे को हिरासत में लिया गया है।

शिवसेना का प्रदर्शन व पथराव

आज सुबह से ही नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। नासिक में भाजपा के दफ्तर पर पथराव किया गया । केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे के बयान पर विवाद होने के बाद यह घटना सामने आई है सिर्फ नासिक की नहीं बल्कि मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी सहित कई शहरों में राणे के खिलाफ शिवसैनिक प्रदर्शन कर रहे हैं।

कानून का राज होना चाहिए यह कोई तालिबान नही-फडणवीस

शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के दफ्तर पर हमला करने को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी पुलिस कमिश्नर को अपने-अपने इलाकों में उन लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए जिन्होंने भाजपा के दफ्तर पर हमला किया है । राज्य में कानून का राज होना चाहिए यह कोई तालिबान नहीं है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम