महाराष्ट्र की लाल प्याज ने किसानों की बदली तकदीर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में किसानों ने महाराष्ट्र की लाल प्याज की खेती कर न सिर्फ अपनी बदहाली दूर की बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में दो और कदम रखे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी (डीएम) ने वैज्ञानिकों के साथ प्याज के खेत पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों के इस कदम की सराहना करते हुये कहा कि किसान कम लागत में प्याज की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।  जिलाधिकारी ने महाराष्ट्र की लाल प्याज के अलावा ब्रोकली, पत्ता गोभी, जैविक मूली व आलू की खेती का भी जायजा लिया।
महाराष्ट्र की इस लाल प्याज की खेती करने हेतु कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा के वैज्ञानिकों ने सलाह दी थी तथा उन्हें प्रोत्साहित किया था। कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा के प्रयासों से ही महाराष्ट्र के  प्याज अनुसंधान केंद्र से इसका बीज मंगाकर कृषकों को उपलब्ध कराया गया। तथा इसकी खेती हेतु जरूरी तकनीकी सलाह भी दी गई।
ज्ञात हो कि इस प्याज की पैदावार लगभग 40 कुंटल प्रति बीघा होती है तथा प्रति बीघा लागत 25000 रुपये  से 30000 रुपये आती है तथा एक से डेढ़ लाख रुपए प्रति बीघा की आमदनी कृषकों को होती है। ज्ञात हो कि बुंदेलखंड की मिट्टी के दृष्टिगत इस प्याज की खेती अत्यंत लाभदायक है। अन्य परंपरागत फसलों के मुकाबले इसकी खेती किसानों की आय बढ़ाने में कहीं अधिक कारगर है।
कृषकों द्वारा इस खेती के लिए ड्रिप व स्प्रिंकलर सेट की मांग पर जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि इन प्रगतिशील कृषकों को ड्रिप  स्प्रिंकलर सेट प्राथमिकता पर दिया जाय। किसानों द्वारा खेत के पास की सड़क बनवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप्स तथा मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत निर्माण कराने के निर्देश दिए।
 जिलाधिकारी ने कृषकों से गौशाला प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय तथा अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर उप निदेशक कृषि जेएम श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा के वैज्ञानिक डॉ प्रशांत, बीडीओ कुरारा राम सिंह अहिरवार तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम