मायानगरी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त घरों में घुसा पानी सड़के बनी दरिया

मुंबई/ मौसम ने एक बार फिर करवट ली और तेलंगाना के बाद अब मायानगरी मुंबई में बारिश का कहर इस कदर ढाया है कि तूफानी बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । बारिश के कारण सर के दरिया बन गई तो कई घरों में पानी घुस गया है ।

मायानगरी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त घरों में घुसा पानी सड़के बनी दरिया

मुंबई के लोअर परेल इलाके में भी जलभराव के हालात हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का पानी भरने से राहगीरों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) ने दो रेस्क्यू टीमें कर्नाटक और तीन महाराष्ट्र भेजी हैं। महाराष्ट्र भेजी गई टीमें सोलापुर, पुणे के इंदरपुर और लातूर में डिप्लॉय की गईं। कर्नाटक नीरावरी निगम लिमिटेड के मुताबिक, महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से सोन्ना बैराज से 2 लाख 23 हजार क्यूसेक पानी अफजलपुर, कलबुरगी जिले में भीमा नदी में छोड़ा गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र में अगले 12 घंटे में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में गुरुवार को होने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है।


पुणे के बाढ़ प्रभावित नीमगांव केतकी गांव से 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया। बारामती के एसडीओ के मुताबिक, 40 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 15 अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, इंदापुर में एक व्यक्ति तेज बहाव में बह रहा था। हालांकि, स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से उसे बचा लिया। भयंकर बारिश की वजह से मुंबई के सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल में भी सड़कें पानी से डूब गई हैं। भारी बारिश की वजह से श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर के पास भी सड़कों पानी भर गया। बारिश के चलते पुणे में कई इलाके में देर रात से बिजली गुल है।