Manav Bharti University: विश्वविद्यालय की 36 हजार डिग्रियां संदेह के घेरे मे , कही आपकी तो नही

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Shimla ।हिमाचल के लाडो सुलूतानपुर(Sultanpur )में स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय (Manav Bharti University) की डिग्रियों की अब निजी शिक्षण संस्थिन विनियिमक आयोग (Private Educational Institutions Regulatory Commission)जांच (inspection)करेगा । फर्जी डिग्रियों(Fake degrees) के चलते यह आदेश जारी कैए है इससे करीब 36 हजार डिग्रियां संदेह के दायरे मे है तो साथ ही नियमित पढाई करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य भी सकंट मे है ।

 

फर्जी डिग्री के फेर में फंसी मानव भारती विश्वविद्यालय की डिग्रियों को अब निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग भी जांचेगा। सही डिग्रियों की जांच कर पात्र विद्यार्थियों को राहत देने के लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। विश्वविद्यालय से नियमित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राज्यपाल के आदेशों पर आयोग ने यह पहल की है।

 

डिग्रियों की जांच करने के लिए आयोग उच्च स्तरीय कमेटी गठित करेगा। दरअसल फर्जी डिग्रियों की जांच के चलते कई विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। विवि की करीब 36 हजार डिग्रियां संदेह के घेरे में हैं। मात्र पांच हजार डिग्रियों को सही बताया जा रहा है।

इन डिग्रियों की जांच के लिए निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग(Private educational institute regulatory commission) ने कमेटी गठित करने का फैसला लिया है।

जांच कमेटी में शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। डिग्रियों के सही पाए जाने पर विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो जाएगी।

फर्जी डिग्री जांच के चलते अभी विवि से नियमित और सही तरीके से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। बीते दिनों राज्यपाल ने भी स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक में मानव भारती विवि से पढ़ाई करने वाले सही विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने के आदेश दिए थे।

इसके अलावा विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी भी राज्यपाल से मिले थे। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि डिग्रियों की जांच करने के लिए जल्द ही उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी। पात्र विद्यार्थियों के साथ नाइंसाफी न हो, इसके लिए डिग्रियों की जांच करने का फैसला लिया गया है।

News Topic : Sultanpur, Manav Bharti University,Private Educational Institutions Regulatory Commission,inspection,Fake degrees,Private educational institute regulatory commission

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम