मां वैष्णो देवी की यात्रा पर भक्तों की संख्या में छूट अन्य सुविधाएं भी 15 से शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - वैष्णो देवी

नई दिल्ली/ देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शामिल तथा जन-जन की आस्था का स्थल मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नवरात्रा खुशखबरी लेकर आया है श्राइन बोर्ड ने नवरात्रा में मां वैष्णो देवी के आने वाले भक्तों की संख्या में छूट देते हुए बंद पड़ी अन्य सुविधाएं भी 15 अक्टूबर से शुरू की जा रही है साथ ही इस बार पूरी नवरात्रा के दौरान मां वैष्णो देवी के दरबार को तथा यात्रा मार्ग को देसी विदेशी फूलों वह लाइटों से आकर्षक सजाया जाएगा और यात्रा मार्ग में शतचंडी यज्ञ जारी रहेंगे। ।

सात महीने के बाद नवरात्र के मौके पर वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए 15 अक्टूबर से हर तरह की सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही राज्य प्रशासन के आदेश के मुताबिक प्रति दिन 7 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति भी होगी। इसमें खास बात यह होगी कि स्थानीय या दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए कोई निर्धारित संख्या नहीं होगी। श्राइन बोर्ड प्रशासन ने नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार करने जा रहा है। यात्रा मार्ग पर भोजनालयों में फलाहार का इंतजाम भी होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर पूरे नवरात्र भवन परिसर में शतचंडी महायज्ञ भी चलेगा। नवरात्र पर बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि पवित्र नवरात्रों को लेकर मां वैष्णो देवी के भवन प्रांगण को देसी और विदेशी फल-फूलों और रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम