मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना है तो यह करना जरूरी है नहीं तो…

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

नई दिल्ली/ जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित मां वैष्णो देवी धामपुर सरदार और भक्तों का ताता लगा रहता है और इस बार 7 अक्टूबर से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रा में मां के भक्तों की भीड़ बनने की संभावनाओं को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए कुछ गाइडलाइन और नियम लागू की है और आप भी अगर नवरात्रा में मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यात्रा पर जाने से पहले इन नियमों की पालना करें क्या है नियम आइए जानते हैं

क्या है नियम

1– केवल उन्ही तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं ओ अनुमति दी जाएगी जिन्होने ऑनलाइन पंजीयन कराया है

2– तीर्थ यात्रा के लिए अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन का उपयोग करना अनिवार्य है।

3– तीर्थयात्री का पूरी तरह स्वस्थ होना या फिर दिन में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है उन्हीं तीर्थ यात्रा को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी ।
4– तीर्थ यात्रियों को फेस मास्क और फेस कवर का प्रयोग करना जरूरी है।

5– जम्मू कश्मीर के बाहरी राज्यों से आ रही लोगों को कोविड-19 एंटिजेन टेस्ट करवाना जरूरी होगा जिन लोगों को भी रिपोर्ट नेगेटिव होगी उन्हीं ही मां वैष्णो देवी की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जम्मू कश्मीर के कोविड-कोविड रेड जोन से आ रहे लोगों को भी कोविड-19 एंटिजेन टेस्ट करना जरूरी है ।

6– रेड जोन के अंतर्गत आने वाले जिले के तीर्थ यात्रियों को भी को भी कोविड-19 परीक्षण से गुजरना होगा और परिणाम नकारात्मक होने पर ही आगे बढ़ने की अनुमति होगी ।

7– तीर्थ यात्रा को गर्भ ग्रह में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों से साबुन और पानी से बार- बार धोना चाहिए ।

8– तीर्थ यात्रा को हर समय चेकिंग की शारीरिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है।
9– मूर्तियों को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

10– 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति काॅमरेडिटी वाले व्यक्ति,गर्भवती महिलाओं और10 साल से कम उम्र के बच्चो को घर पर रहने की सलाह दी जाती है हमको अनुमति नहीं होगी

यह भी जरूरी

सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान फोटो पहचान पत्र और पते का प्रमाण पत्र साथ रखना होगा इसके बिना यात्रा की अनुमति नहीं होगी पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी अभी पैन कार्ड रख सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीयन इस तरह कराएं

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है यात्री अब यात्रा पंजीकरण पर्ची कक्ष बुकिंग व पूजन सहित सभी बुकिंग ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन यात्रा पर्ची श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी वेबसाइट पर जाकर पहले पंजीकरण कराना होगा।

इसके बाद एक आईडी और पासवर्ड आज का चयन करना आज के बाद उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर यह स्क्रीन पर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करके प्राप्त किया जा सकता है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम