मां वैष्णो देवी का प्रसाद अब घर बैठे मंगवाए, कैसे पढे रिपोर्ट

कटरा(जम्मू&कश्मीर) / मां वैष्णो देवी के भक्तों को अब मां के प्रसाद के लिए वैष्णो देवी जाने की जरूरत नहीं है अपने घर बैठे ही मां वैष्णो देवी का प्रसाद मिल सकेगा । माता वैष्णो देवी का प्रसाद मंगाने के लिए श्राइन बोर्ड ने नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर तीन तरह का प्रसाद लॉन्च किया है।
कोरोना संक्रमण के दौर में जहां लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा करने में असमर्थ हैं, वहीं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने लोगों के घरों तक माता का प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की है।

इसके लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ समझौता किया है इसके तहत डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए देश भर में कहीं भी वैष्णो देवी के प्रसाद की डिलीवरी करेगा । इस सबंधं मे हुए करार पर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड़ और जम्मू कश्मीर पोस्टल सर्विस के डायरेक्टर गौरव श्रीवास्तव ने कटरा में समझौते पर हस्ताक्षर किया ।।

प्रसाद के लिए कैसे करें ऑर्डर

माता वैष्णो देवी का प्रसाद मंगाने के लिए श्राइन बोर्ड ने नो प्रोफिट, नो लॉस के आधार पर तीन तरह का प्रसाद लॉन्च किया है।। प्रसाद ऑर्डर करने के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट maavaishnodevi.org पर जाकर बुक किया जा सकता है, अथवा इसके लिए मुहैया कराए गए विशेष फोन नंबर 9906019475 पर कॉल किया जा सकता है। यहां पर आपको प्रसाद की कैटेगरी, क्वालिटी और कीमत सभी चीजों की जानकारी मिल जाएगी ।

श्राइन बोर्ड ने भक्तों को यज्ञशाला भवन में बिना मौजूद रहे हवन और पूजा करने की इजाजत दे दी है । इस बीच 16 अगस्त से शुरू हुई मां वैष्णो देवी की यात्रा रफ्तार पकड़ रही है. यात्रा के लिए पहुंचने वाले भक्तों के लिए हेलिकॉप्टर, बैटरी से चलने वाला रिक्शा, माता भवन और भैरो मंदिर के बीच रोप वे की सुविधा शुरू कर दी गई है । अभी यहां रोजाना 2000 भक्तों को दर्शन करने की इजाजत है।