टमाटर खाने से महिला की मौत

मुंबई/ हर घर की रसोई में टमाटर का उपयोग होता है टमाटर का सब्जी में उपयोग लिया जाता है वही सलाद के रूप में भी हर घर को रसोई की पहचान है लेकिन यह टमाटर एक महिला की मौत का कारण बन गया है जी हां यह सत्य है ।टमाटर खाने से एक महिला की मौत हो गई।

घटना मुंबई के मालाड पश्चिम  मालवणी  रूम न.14, हर्ष कंपाउंड ,पास्कलवाड़ी की है जहां रहने वाली 27 वर्षीय श्रीमती रेखा देवी फूलकुमार निषाद ने टमाटर में चूहे मारने की दवा लगाकर अपने घर मे रखा था, टीवी देखने मे मशगूल होने के कारण 22 जुलाई को रेखा देवी ने वही जहरीला टमाटर मैगी में डालकर खा लिया।

जिसके  कारण कुछ देर बाद उसकी तबियत खराब होने लगी तो वह फोन करके अपने पति को घटना की जानकारी दिया।

फूलकुमार निषाद घर आकर रेखा को तुरंत पास के अस्पताल में  लेकर गया, डॉक्टरों ने उसको कूपर अस्पताल में भेज दिया , रेखा देवी का आईसीयू में उपचार चल रहा था, जहाँ 27 जुलाई को रेखा देवी की मौत हो गई।