शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नये CM, ऑटो डाइवर से मुख्यमंत्री तक का सफर, जानें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

मुंबई/ महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों से चल रहे सियासी दंगल और घटनाक्रम का पटाक्षेप कल उद्धव आगे की स्थिति के साथ ही हो गया था और आज एकनाथ शिंदे के सवेरे मुंबई पहुंचने के बाद भाजपा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और आज शाम शपथ लेंगे ।

शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे आज सवेरे गोवा से मुंबई पहुंचे और सीधे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर गए और फिर वहां से दोनों जने राजभवन पहुंचे जा राज्यपाल को शिंदे ने 39 विधायकों के समर्थन का पत्र देते हुए नई सरकार के गठन राजभवन से निकलकर शिंदे और फडणवीस ने प्रेस से बात की और इस बातचीत के दौरान देवेंद्र पढ़ने देश में घोषणा की कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे और हिंदुत्व के नाम पर भाजपा संडे को समर्थन देगी तथा वह नई सरकार में शामिल नहीं होंगे और आज शाम 7:00 बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे

एकनाथ शिंदे का परिचय

महाराष्ट्र के सतारा जिले के पहाड़ी जवाली तालुका मैं 9 फरवरी 1964 को एकनाथ शिंदे का जन्म मराठी परिवार हुआ था एकनाथ शिंदे ने 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई थाने में की और इसके बाद वागले एस्टेट इलाके में रहने लगे और ऑटो रिक्शा चलाने लगे ऑटो रिक्शा चलाते चलाते इतना सुंदर 1980 में शिवसेना से जुड़े गए और पार्टी के एक आम कार्यकर्ता के तौर पर अपना सियासी सफर शुरू किया शिंदे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे जिले के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं लोकसभा का चुनाव हो या नगर निकाय का थाने में जीत के लिए एकनाथ शिंदे का साथ होना जरूरी माना जाता है।

शिंदे का राजनीति सफर

एकनाथ शिंदे ने 1996 ठाणे महानगरपालिका से पार्षद का चुनाव लड़ा और जीते 2001 में नगर निगम सदन में विपक्ष के नेता बने 2002 में दूसरी बार निगम पार्षद बने तथा 3 साल तक स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहे 2004 में वह विधायक बने जब 2005 में शिवसेना के पावरफुल नेता नारायण राणे ने शिवसेना छोड़ दी उसके बाद एकनाथ शिंदे का कद एकदम से पार्टी में बढ़ गया और फिर राज ठाकरे के शिवसेना छोड़ने के बाद एकनाथ शिंदे का ग्राफ शिवसेना में और बढ़ गया यही नहीं वह ठाकरे परिवार के भी करीबी बन गए

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम