मुंबई/ महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बाद मच रहा घमासान अपने लगाएं दौर में पहुंचने की ओर अग्रसर है और सांसद संजय राउत के बयान के बाद आज शाम तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने क्या आसार नजर आए है वही दूसरी हो विधानसभा की भंग हो सकती है
अगर दूसरी ओर शिवसेना के नेता और बाकी गुटके सुप्रीमो एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक हैं इनमें से सात विधायक निर्दलीय हैं तथा शेष 33 विधायक शिवसेना के हैं सभी 40 विधायक का सवेरे सूरत से गोहाटी हवाई जहाज से रवाना हो गए सूरत में रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे ने मीडिया से कहा कि वह सत्ता के लिए बाजी नहीं हुए हिंदुत्व से समझौता नहीं कर सकते क्योंकि बालासाहेब ने कभी भी हिंदुत्व से समझौता नहीं किया और वह बालासाहेब के पद चिन्हों का अनुसरण करते हैं करेंगे इधर दूसरी और सूत्रों का कहना है कि आज शाम तक 10 और विधायक उद्धव ठाकरे से बगावत कर शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं अगर ऐसा होता है तो बाद बाकी विधायकों की संख्या 50 हो सकती है महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार को खतरे में देखकर शिवसेना और उद्धव ठाकरे कि सहयोगी कांग्रेश तथा एनसीपी सटक हो गई है कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र के ताजा खबर कमलनाथ पहुंच गए हैं।
उधर दूसरी ओर इस सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र तथा महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने टि्वटर बायो से मंत्री पद हटा लिया है वही शिवसेना के सांसद संजय रावत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में जो राजनीति हलचल चल रही है वह विधानसभा बंद करने की दिशा की ओर बढ़ रही है से पहले आज सवेरे मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि अधिक से अधिक क्या होगा सत्ता चली जाएगी लेकिन पार्टी की स्टार से समझौता नहीं करेंगे शिंदे ने कोई शर्त नहीं रखी है दूसरी ओर चर्चा है कि संख्या मोहम्मद की नहीं होने की स्थिति में महा विकास आघाडी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है।
महाराष्ट्र विधानसभा की इस प्रकार है
कुल सींटे —- 288
शिव सेना– 56
एनसीपी– 53
कांग्रेस— 44
कुल– ———-
153
————
एडीए गठबंधन
भाजपा— 106
आरएसपी– 01
जेएसएस— 01
निर्दलीय— 05
——-
कुल 113
——–
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022