लोहा व्यापारी को किया अगवा, एक करोड़ की मांगी फिरौती

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

बागपत । जिले के कोतवाली बड़ौत में बदमाशों ने सोमवार की सुबह लोहा व्यापारी आदेश जैन को अगवा कर लिया। व्यापारी खत्री गढ़ी में अपने घर से भगवान महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन के पास फोन आया और व्यापारी को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती देने की बात कही। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना पर कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंचे। परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजन खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि किसके पास फोन आया था और किस बदमाश ने फोन किया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता बस उन्हें लोहा व्यापारी के परिजनों ने घटना की सूचना दी है। घटना की जांच करने के बाद ही कुछ कहेंगे। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम