Lockdown restrictions further tightened as Corona cases increased in Sydney.

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Canberra. An order has been issued to impose a night curfew in Australia’s largest city Sydney, further tightening the lockdown restrictions due to increasing cases of corona infection. The existing order will be effective till the end of September.

New South Wales Premier Gladys Berejiklian has announced that all city citizens will have to wear a mask when they leave their homes. The administration has said that wearing masks will be allowed only for one hour during exercise.

Due to the negligence of the people and increasing cases of corona infection, the restrictions have been made more strict. On Friday, 644 new cases of corona infection were registered in the city of Sydney.

 

New South Wales Police Commissioner Mick Fuller said anyone seen leaving home without reason would be fined. Also, it will be sent in self-isolation for 14 days.

 

It is noteworthy that Australia is facing the third wave of Corona. The administration has issued a stay at home orders. The pace of the vaccination program in Australia is slow. People are careless, due to which the cases of infection are increasing rapidly.

 

सिडनी में कोरोना के मामले बढ़ने पर लॉकडाउन की पाबंदियां और हुईं सख्त

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े नगर सिडनी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार को लॉकडाउन की पाबंदियों को और सख्त करते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है। मौजूदा आदेश सितम्बर महीने के अंत तक प्रभावी रहेगा।

न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकेलियन ने घोषणा की है कि शहर के सभी नागरिकों को घरों से बाहर आने पर मास्क लगाकर रखना होगा। प्रशासन ने कहा है कि सिर्फ व्यायाम के दौरान एक घंटे के लिए ही मास्क पहनने की छूट दी जाएगी। लोगों की लापरवाही और कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ोतरी होने के कारण पाबंदियों को और अधिक सख्त कर दिया गया है। सिडनी शहर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 644 नए मामले दर्ज किए गए।

न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर मिक फलर ने बताया कि बिना कारण के यदि किसी को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही 14 दिनों के सेल्फ आइसोलेशन में भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। प्रशासन ने स्टे एट होम के आर्डर जारी किए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की गति धीमी है। लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/