लक्ष्मी विलास बैंक डूबने के कगार पर, सरकार ने निकासी पर लगाई रोक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ देश मैं एक और बैंक डूबने के कगार पर आ गया है केंद्रीय बैंक ने देश के 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक मैं निकासी पर रोक लगा दी है इस बैंक की वित्तीय हालत काफी नाजुक होने के साथ ही डूबने की स्थिति है।

लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और इस बीच केंद्र सरकार ने लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए मोरेटोरियम लगा दिया है । इसके बाद बैंक के खाताधारक 16 दिसंबर तक अपने खातों से 25,000 रुपये से अधिक की निकासी नहीं कर पाएंगे ।।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह जानकारी दी है।

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मोरेटोरियम अवधि के दौरान आरबीआई से लिखित अनुमति के बगैर बैंक खाताधारक को 25 हजार से ज्यादा रकम का भुगतान नहीं कर पाएगा। सरकार ने रिजर्व बैंक की सलाह पर यह कदम उठाया है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लक्ष्‍मी विलास बैंक पर एक महीने का मोरेटोरियम लगाया गया है ।। यह 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक लागू रहेगा। ये आदेश आरबीआई अधिनियम की धारा 45 के तहत लाया गया है।

NPA बढ़ने का आशंका  आरबीआई की मानें तो यह कदम बेहद जरूरी हो गया था, क्योंकि बैंक के फंसे हुए कर्ज में लगातार इजाफा हो रहा था, और नया एनपीए बनने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि आरबीआई ने लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनके हितों की पूरी रक्षा की जाएगी और उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है ।।

भीलवाड़ा में भी है शाखा

भीलवाड़ा शहर मे भी  नगर परिषद के सामने इस बैंक की शाखा है ।।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम