लगातार दूसरे दिन सस्‍ता हुआ डीजल, पेट्रोल का भाव स्थिर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को डीजल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि, पेट्रोल की कीमत में पिछले 10 दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। 

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है।

कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट जारी 

कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कमजोर मांग से कीमतें घटी हैं। ओपेक की उत्पादन में कटौती के बावजूद लीबिया और ईरान ने कच्‍चे तेल के निर्यात में वृद्धि की है, जिससे लिक्विड गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, अमेरिका के अतिरिक्‍त राहत पैकेज की उम्मीद ने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को सीमित रखा है। 

हिन्‍दुस्‍थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम