कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज  के बीच में अंतर क्यों बढ़ाया , जानें 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे टीकाकरण (vaccination) का अभियान जोर-शोर से चल रहा है लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन के दी डोज को लेकर बार-बार अंतर बढाने को लेकर जहां एक और राजनीति हो रही है ।

वही आमजन मे भी भ्रम की स्थिति के साथ ही पहली डोज लगा चुके लोगच को अब परेशानी हो रही है जबकी को-वैक्सीन, की दो डोज के बीच अंतर की समय सीमा 28 दिन यथावत है । इस तरह दोनो वैक्सीन मे दो डोज के बीच अंतर की समयसीमा को लेकर विरोधाभास भी है ।

विदित है की पहले यह चर्चा मीडिया मे चली थी की केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक समूह की सहमति के बिना ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को दोगुना कर दिया था।

मई में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे थे और कई वैक्सीन सेंटर में खुराक की किल्लत हो गई थी इसके बाद 13 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच का अंतर 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था।

इसे लेकर अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि इतने महत्वपूर्ण मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है और इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) के अध्यक्ष एनके अरोड़ा का बयान भी लगाया, जिसमें उन्होंने कहा कि कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाने का निर्णय वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया है।

NTAGI के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा, ‘हमने देखा कि UK जैसे कुछ देशों में टीकाकरण शुरू करते समय वैक्सीन की दो डोज के बीच 12 हफ्तों का अंतर रखा गया था। हमें इसकी जानकारी थी, लेकिन हमने 4 हफ्तों का ही अंतराल तय किया इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘फिर बाद में हमें कई नए वैज्ञानिक प्रमाण और डेटा मिले, जिनके आधार पर हमने पाया कि वैक्सीन की दो डोज के पीछे 4 हफ्तों का अंतर होने से वैक्सीन की एफिकेसी लगभग 57 प्रतिशत और 8 हफ्तों का अंतर होने से लगभग 60 प्रतिशत तक हो जाती है.’

सरकार ने 13 मई को कहा था कि उसने कोविड-19 कार्यकारी समूह की अनुशंसाओं को स्वीकार करते हुए कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच के अंतराल को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया है।

मंत्रालय ने कहा ‘Covid​​-19 वर्किंग ग्रुप की सिफारिश को नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड ​​-19 (NEGVAC) द्वारा एक बैठक में स्वीकार किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. वीके पॉल ने 12 मई 2021 को की थी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम