कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर सरकार देगी मुआवजा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट होने पर सरकार मुआवजा देगी। सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है।

हेल्थ केयर विभाग की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन डैमेज पेमेंट स्कीम के तहत कोरोना को एहतियाती कदम के तौर पर संभावित ऋण के लिए कवर की गई बीमारियों की सूची में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि सख्ती के साथ चेक किए जाने के बाद ही टीके लगाए जाएंगे।

कोरोना वैक्सीन से किसी भी संभावित दुष्परिणाम के लिए मुआवजा हाल के महीनों में बहस का विषय रहा है क्योंकि विश्व में वैक्सीन विकसित करने और उसे स्वीकृत करने में रिकॉर्ड समय में काम किया गया।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में वीडीपीस का गठन साल 1979 में किया गया। इसके अंदर वैसे पीड़ित आते हैं जिन्हें कॉमन वैक्सीन से साइड इफेक्ट हुए हैं। जैसे मीसल्स, स्मॉलपॉक्स आदि। साल 2009 में एच1एन1 स्वाइन फ्लू के वैक्सीन को भी इस सूची में डाला गया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम