कोरोना संक्रमण के बीच बिहार मे विधानसभा चुनावो का ऐलान,28 से शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली / देशभर में चल रहे कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के बीच आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहां कोरोना महामारी के बीच यह पहला विधानसभा आम चुनाव होने जा रहा है । इस बार तीन चरण में चुनाव होंगे और दस नवंबर को नतीजे आएंगे। एक बार फिर मुकाबला नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए बनाम तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन के बीच है।

पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर
दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर
तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर
चुनाव के नतीजे – 10 नवंबर

तीन चरणों में मतदान, ऐसे होगा मतदान

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा
पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होगा जिसमे। 31 हजार पोलिंग स्टेशन होगे तथा दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव के लिए 42 हजार पोलिंग स्टेशन तथा तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव, 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे ।
 
चुनाव की तैयारी ऐसे

मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे। हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी ।


इस बार वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है, सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा।  

डूर टू डूर कैंपेन में सिर्फ पांच लोग ही जा सकेंगे। इस बार नामांकन और हलफनामा ऑनलाइन भी भरा जाएगा, डिपोजिट को भी ऑनलाइन सबमिट किया जा सकेगा और नामांकन के वक्त उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग मौजूद रहेंगे तथा प्रचार के दौरान किसी से हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होगी । बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होगा, राज्य में 29 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल है । 7 कलोड मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे ।।

यह होगी व्यवस्था

इस बार चुनाव में 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी, 46 लाख मास्क का इस्तेमाल भी होगा. सात लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही 6 लाख फेस शील्ड को उपयोग में लाया जाएगा. 18 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर हैं, इनमें से 16 लाख वोट डाल सकते हैं । 80 साल की उम्र तक के लोग पोस्टल बैलेट से वोट डाल पाएंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम