गुजरात। कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर से बढ रहे संक्रमण और पाॅजिटिव (Positive) रोगियों की बढती संख्या को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश मे रंगो का त्यौहार धुलण्डी खेलने नर रोक लगा दी है लेकिन होलिका दहन (Holika Dahan) कि छूट रहेगी । होली 29 मार्च को है और होलिका दहन 28 मार्च को है।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Deputy Chief Minister Nitin Patel) ने कहा कि आवासीय सोसाइटियों तथा गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार होलिका दहन की इजाजत देगी तथा लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी। पटेल ने कहा, इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
News Topic :Corona virus,Holika Dahan,Positive,Deputy Chief Minister Nitin Patel