कोहरे के चलते बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, राजस्थान के कई मजदूर घायल

Firoz Usmani
2 Min Read
कानपुर देहात । जनपद के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में राजस्थान के भिवाड़ी से मजदूरों को लेकर बिहार के औरंगाबाद जा रही प्राइवेट बस घने कोहरे के कारण ट्रक से टकरा गई। टक्कर में महिलाओं और बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने पर कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सूर्या तिराहे के पास राजस्थान के भिवाङी से श्री कृष्णा बस सर्विस की बस 17 यात्रियों को लेकर बिहार के औरंगाबाद जा रही थी। इसी के चलते कोहरे के चलते आगे चल रहे ट्रक के पीछे बस की टक्कर हो गई। बस मे सवार चालक परिचालक सहित 11 लोग घायल हो गये।
 बस सवारों की सूचना पर चार एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची जहाँ सभी 11 घायलो को जिला अस्तपताल भेजा गया है। घायलों ने बताया कि हम सभी मजदूर भिवाङी की एक पेन्ट कंपनी मे मजदूरी करते थे और अपने घर वापस जा रहे थे । कोहरे के चलते हुई घटना से कई लोग घायल हो गए । बस को टोचिंग करके हाइवे से हटाने का कार्य जारी है जिससे हाइवे पर जाम की स्थिति न बन सके।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।