कमलनाथ का विवादित बयान पर माफी मांगने से इंकार, शिवराज बोले-निर्लज्जता की सारी सीमाएं तोड़ीं

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
File Photo

भोपाल। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी को लेकर दिये बयान पर राजनीतिक घमासान जारी है। राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, लेकिन कमलनाथ ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ जी ने निर्लज्जता की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। 

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कमलनाथ मेरी ही पार्टी से हैं, लेकिन इस तरह की भाषा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। उनका बयान बहुत ही दुर्भाग्यजनक है, जबकि कमलनाथ ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। मंगलवार को मीडिया ने जब उनके बयान को लेकर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया के बारे में कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी की राय है और उनको जो समझाया गया। उन्होंने इस मामले को लेकर स्थिति साफ कर दी है। अब और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बता दिया है कि उनका लक्ष्य किसी का अपमान नहीं था। यदि कोई अपमानित महसूस करता है, तो वे खेद कल ही व्यक्त कर चुके हैं। ‘अब मैं माफी क्यों मांगूंगा।’ 


वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ को माफी नहीं मांगने को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह माना है कि कमलनाथ जी ने गलती की है। कमलनाथ जी तो इतने दंभी और अहंकारी हैं कि निर्लज्जता की सारी सीमाएँ तोड़ते हुए यह कहते हुए घूम रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे! मेरा सवाल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से है कि उन पर इस गलती के लिए क्या कार्रवाई होगी? कमलनाथ जी की निर्लज्जता और बहन इमरती देवी के आंसू पूरे देश ने देखे हैं। इसलिए वे किंतु-परंतु करने पर विवश हुए हैं। लेकिन यह माफी नहीं, उससे भी बड़ा पाप है। यह कमलनाथ जी का अहंकार है। वे अपने से श्रेष्ठ किसी को नहीं मानते हैं। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल नाथ ने माफी नहीं मांगी है, उन्होंने कहा है कि किसी को बुरा लगा हो तो.., क्या वह अपनी सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी का नाम तक नहीं जानते। उन्हें कहना चाहिए था, इमरती देवी मुझसे गलती हुई मुझे माफ कर दो। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व संसद राहुल गांधी को लेकर भी कहा कि पता चला है कि राहुल गांधी ने इस पर खेद व्यक्त किया है परंतु हमें खेद नहीं चाहिए, हमें कार्रवाई चाहिए। जनता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या मां बेटियों के अपमान करने वाले व्यक्ति को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष रहना चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कमलनाथ के परिवार पर किसी को कोई आइटम कहेगा तो क्या वह बर्दाश्त कर लेंगे। इमरती देवी तीन बार कांग्रेस से विधायक रहीं, सरकार की मंत्री थी उनकी जब भ्रष्टाचार की लंका को छोडक़र भाजपा में आ गई तो कमलनाथ उनसे अपशब्द कह रहे हैं इसका बदला जनता उनसे लेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम