कल से पडेगी कडाके की ठंड चेतावनी

liyaquat Ali
2 Min Read

नई दिल्ली/  उत्तरी राजस्थान, पंजाब ,हरियाणा, दिल्ली सहित कुछ राज्यो मे कल से अगले कुछ दिन तक कड़ाके की ठंड पढ़ सकती है और यह ठंड नए साल के प्रथम सप्ताह तक रहेगी इस कड़ाके की ठंड से नाक से खून जुखाम की वजह से बीमारियां घेर सकती है इसलिए आमजन सावधानी बरतें और अपना अधिकांश समय घरों में ही बताएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह हो सकता है ।

मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में ‘भयंकर’ शीतलहर चलने का अनुमान है और इस दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं होने की आशंका है और जो ऐसे दिक्कतों से जूझ रहे हैं लंबे समय तक ठंड रहने के कारण उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी।

3 दिन क्या करे और क्या नही

परामर्श में कहा गया है, ‘शराब ना पिएं. इससे आपके शरीर का तापमान कम होता है तथा ‘घर के भीतर रहें और विटामिन सी युक्त फलों का सेवक करें, अपनी त्वचा को नरम रखें ताकि कड़ाके की ठंड के प्रभाव से बचा जा सके ।

आज और कल सर्दी से राहत

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार हिमालय के ऊपरी हिस्से में ताजा पश्चिमी विच्छोभ के कारण रविवार और सोमवार को तापमान में कुछ वृद्धि होगी, लेकिन यह राहत बहुत कम समय के लिए मिलेगा ।।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.