किसान और भेड बकरी चराने वाले ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण मे दिया 2 किलो सोना

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में उनके भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रम मे देशभर के हिन्दूओ भक्तों, श्रद्धालुओं मे जबरदस्त उत्साह है और हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार भेंट , दान , सहयोग कर रहा है । एक ऐसा किसान और भेड बकरियां चराने वाले ने भी राम मंदिर निर्माण में अपनी और से 2, किलो सोना दिया है ।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख बद्री लाल सोमाणी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया भेड बकरी चराने वाले सामान्य किसान परिवार के डोसल भाई रेबारीसपुत्र हरसुर खेलसी के मन मैं राष्ट्र भक्ति कूट कूट कर भरी हुई है, डोसल भाई रेबारी ने पुलवामा आतंकी हमले के समय प्रत्येक शहीद परिवार को 111111/ एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये दिए और 65 लाख से भी ज्यादा राशि शहीद परिवार को दी ।। कोरोना महामारी के समय दो माह तक एक हजार से ज्यादा बंधुओं को नियमित भोजन बना कर खिलाया। विश्व विख्यात रामभक्त मोरारी बापू के आदेशानुसार रामेश्वरम धाम, धनुषकोटी के गरीब मछुआरा परिवार के 450 परिजनों के कोरोना काल मे दो माह तक भोजन सामग्री भीजवा दी।

विहिप के बद्री लाल सोमानी ने बताया की सेवा और त्याग की भावना से भरे हुए डोसल भाई रेबारी ने पिछले छ माह मे ही गुजरात की सभी गौशालाओं को करोड़ों रूपयो का सहयोग अपनी सुपुत्री स्वर्गीय हेतल डोसल भाई रेबारी की स्मृति मे कर दिया और हजारों बोरी ज्वार की कबुतरखानों और पक्षियों के भी कोरोना काल मे डलवा दी। डोसल भाई रेबारी छोटे से गांव का निवासी होने के बाद भी बडे दिल का है, राष्ट्रीय संकट काल मैं कोरोना महामारी से संघर्ष के लिए लाखों का सहयोग प्रधानमंत्री सहायता कोष और मुख्यमंत्री सहायता कोष मे भी कर दिया।

डोसल भाई का संक्षिप्त परिचय

डोसल भाई के करीब 609-700 बीघा जमीन है जिस पर कपास की खेती होती है और वह तथा उसके पाता आज भी भेड बकरियां चराते है । डोसल भाई की पुत्री हेतल (17) की हार्ट अटैक से साल 2019 मे दीपावली से समीप ही मौत हो गई थी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम