खासी समुदाय ने मनाया दुर्गा पूजा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

शिलांग (मेघालय), 26 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में दुर्गा पूजा प्रति वर्ष धूमधाम के साथ मनायी जाती है। इसी कड़ी में मेघालय में भी दुर्गोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि ईस्ट खासी हिल्स जिला के चेरापूंजी से करीब 30 किमी दूर बांग्लादेश सीमा से सटे शेला गांव (स्थानीय भाषा) में दुर्गा पूजा हर्ष और उल्लास के साथ मिलजुल कर मनाया जाता है। इस गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन वर्ष 1930 से सहो रहा है। प्राचीन दुर्गा पूजा यहां के स्थानीय लोग मिलकर खुशी और आनंद के साथ मनाते हैं।

दुर्गा पूजा के सभी कार्य खासी समुदाय के लोग करते हैं। अविवाहित पुरुष और महिलाएं पूजा का कार्य करती हैं। वरिष्ठ महिलाएं खाना बनाती हैं और गांव के बुजुर्ग लोग गांव के लोगों को खाना पोरोसते हैं। पूरे गांव में दुर्गा पूजा मिलजुल कर मनाने की परंपरा है। एक साथ भोजन ग्रहण करते हैं और आनंद मनाते हैं। करीब एक सौ  साल पहले से ही इस गांव के खासी समुदाय के लोग मां दुर्गा की आराधना करते आ रहे है।

चेरापूंजी अर्थात शेला (स्थानीय भाषा) के रामकृष्ण मिशन की एक उपशाखा इस गांव में स्थित है। मिशन के संत मां दुर्गा का पूजन, हवन, आरती  करते हैं। लोग भक्ति, आस्था, श्रद्धा के साथ मां की पूजा व आराधना करते हैं। मेघालय में खासी और बंगाली समुदाय के लोग एक साथ मिलजुल करते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम