केन्द्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दीपावली का तोहफा, 3 प्रतिशत बढाया डीए

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Demo Photo

नई दिल्ली/केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले तोहफा देते हुए 3% डीए बढ़ाने की घोषणा कर दी है इसी के साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28% से बढ़कर फिगर 30% हो गया है इससे कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि होगी और इस निर्णय से सरकार के करीब 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा ।सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है।

विदित है कि जनवरी 2020-21 में महंगाई भत्ता 4-4 प्रतिशत  और जून 2020 में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इन तीन उछालों में महंगाई भत्ता कुल 11 प्रतिशत बढ़ा है और अब ये 28% पर पहुंचा है वही जून 2021 के 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत (17+4+3+4+3) पर पहुंच गया।

 

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि मूल वेतन 18 हजार रुपए है और 28 फीसदी महंगाई भत्ता के तौर पर 5040 रुपए मिल रहे हैं। अगर इस भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो 5580 रुपए मिलेंगे। मतलब ये कि कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपए का इजाफा होगा। आप अपने मूल वेतन के आधार पर इसका कैल्कुलेशन(गणना) कर सकते हैं। जितना ज्यादा मूल वेतन होगा, महंगाई भत्ता भी उसी हिसाब से दी जाएगी।

यहां समझे पूरा कैलकुलेशन(गणित)

28% महंगाई भत्ते पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन – 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (28%) – 5,040 रुपये प्रति माह
अब तक का महंगाई भत्ता (17%) – 3,060 रुपये प्रति माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 1980 रुपये बढ़ा
वार्षिक वेतन में प्रति माह – 1980*12 = 23760 रुपये
31% महंगाई भत्ते पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन – 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (31%) – 5,580 रुपये प्रति माह
अब तक का महंगाई भत्ता (17%) – 3,060 रुपये प्रति माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 2520 रुपये प्रति माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि – 2520*12 = 30240 रुपये
28% महंगाई भत्ते पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन – 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (28%) – 15,932 रुपये प्रति माह
अब तक महंगाई भत्ता (17%) – 9,673 रुपये प्रति माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 6259 रुपये प्रति माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि – 6259*12 = 75108 रुपये
31% महंगाई भत्ते पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन – 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (31%) – 17,639 रुपये प्रति माह
अब तक का महंगाई भत्ता (17%) – 9,673 रुपये प्रति माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 7966 रुपये प्रति माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि – 7966*12 = 95,592 रुपये

नोट- यह उदाहरण के तौर पर कैलकुलेशन(गणना) किया गया है, फाइनल गणित HRA समेत दूसरे और कई भत्ते जोड़ने के बाद ही आएगा और सैलरी में भी अंतर दिखेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम