कांग्रेसियों ने अपने ही शहर अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

इंदौर। स्थानीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, विभिन्न दलों के बीच तो राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो ही गए हैं, पार्टियों की अंदरूनी खींचतान भी तेज हो गई है। मंगलवार को शहर के कुछ कांग्रेसियों ने अपने ही शहर अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ता ही अब अपने नेताओं पर रुपये देकर टिकट बांटने का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार सुबह इंदौर के रीगल चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी प्रतिमा पर नगर अध्यक्ष और कई नेताओं के पोस्टर, बैनर पर नोट की माला चढ़ाते हुए दिखाई दिए। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ता यतिन वर्मा का कहना था कि वरिष्ठ नेताओं और शहर अध्यक्ष की आंखें खोलने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इंदौर शहर का कांग्रेस कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। कुछ कांग्रेस के नेता गांधी भवन कार्यालय पर बैठकर अपनी प्राइवेट लिमिटेड कांग्रेस चला रहे हैं, जिसके जरिये नौकरियों के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जमीनी कार्यकर्ताओं का हक मारा जा रहा है। कुछ कार्यकर्ता जो लंबे समय से अपनी सेवाएं कार्यालय में दे रहे थे उनका वेतन भी नहीं दिया और उन्हें कार्यालय से निकाल दिया है।

कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नगर निगम चुनाव के टिकट पहले ही बांट चुके हैं। इसमें कुछ महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल हैं। रुपये देकर टिकट बांटने का काम शहर कार्यालय से लगातार जारी है। यदि कोई कार्यकर्ता इस टिकट वितरण या अन्य किसी मामले में सवाल जवाब करता है तो उसे डराने के लिए कारण बताओ नोटिस भी नगर अध्यक्ष जारी कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम