कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नये साल के पहले सप्ताह में सभंव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हाल ही मे हुई बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुए मंथन के बाद केन्द्रीयचुनाव प्राधिकरण ने अध्यक्ष पद के चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है और सभंवतया जनवरी के पहले सप्ताह मे चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है । इस बिर चुनाव के तरीके मे बदलाव किया गया है ।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के अनुसार अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह का समय चाहिए। अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के लिए चार-पांच दिन का वक़्त होता है। इसके बाद नामांकन जांच और नाम वापसी के लिए वक़्त दिया जाएगा। यदि चुनाव की जरूरत हुई तो मतदान और उसके साथ मतगणना के लिए भी वक़्त चाहिए।

अध्यक्ष पद के चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अनुसार हमारी तरफ से सभी तैयारियां लगभग पूरी हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनाव कार्यक्रम पर मुहर के बाद कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। पार्टी पहली बार अध्यक्ष पद के चुनाव में तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

डिजिटल वोंटिग

कोरोना महामारी को देखते हुए पार्टी ने इस बार अध्यक्ष पद के चुनाव के तरीके में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी का कहना है कि अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मतदान होता है तो इसके लिए डिजिटल तरीके से वोटिंग कराई जाएगी। साथ पार्टी ने पहली बार एआईसीसी के सदस्यों को डिजिटल वोटर कार्ड भी जारी किए है। इस कार्ड में मतदाता से जुड़ी तमाम जानकारियां मौजूद होंगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम