कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल, नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन चुनाव से

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की अहम बैठक कल नई दिल्ली में होगी इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर विचार-विमर्श होगा की पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाए कांग्रेस के एक बड़े धड़े ने तो नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन चुनाव प्रक्रिया से करने की मांग सोनिया गांधी से कर चुकी है ।

कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है। इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है।

सूत्रो के अनुसार इस बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है। सोनिया गांधी ने 10 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि वह अब एक इस जिम्मेदारी को आगे संभालने के लिए तैयार नहीं है पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुन लें। पार्टी के कुछ नेताओं ने सोनिया गांधी से आग्रह किया था कि वही इस पद को या उनके परिवार से ही कोई इस पद को संभाले लेकिन सोनिया गांधी ने इनकार कर दिया बताते हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम