कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के किसान की सड़क हादसे में मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भिवानी। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की चढ़ाई की ओर बढ़े रहे किसानो को मुढाल के निकट रात को ही रोक लिया था। सुबह लगभग चार बजे पीछे से आ रहे एक ट्रक ने किसानों के ट्रैक्टर पर टक्कर मार दी। इस घटना में एक किसान की मौत हो गई। गुस्साएं किसान शव को लेकर सडक़ पर ही बैठ गए। इस दौरान घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रात को किसान भिवानी के रास्ते से दिल्ली की ओर जा रहे थे तभी मुंढाल के पास बैरियर लगाकर उन्हें रोक दिया गया। सुबह सवेरे एक ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी। इस घटना में पंजाब के ख्याली चहला वाली निवासी तनना सिंह की मौत हो गई। वही दो किसान घयल हो गए।
किसानों ने शव को पुलिस कब्जे में नही लेने दिया तथा किसान शव को सडक़ पर ले कर बैठ गए। किसान अब न्याय की गुहार कर रहे है। उनका कहना है कि वे मुंढाल को ही दिल्ली बना देंगे,लेकिन यहां से नही जाएंगे। किसान बलजीत सिंह का कहना है कि सुबह 4 बजे की घटना है जब एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। घटनास्थल पर अब भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किसानों ने कहा कि हरियाणा की सरकार उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे रुकने वाले नही है चाहे उन्हें किसी भी हद को पर करना पड़े।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम