Jyotiraditya Scindia के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर हुई धक्का मुक्की

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

central minister scindia reached indore for

इंदौर, 17 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) मंगलवार को देवास से शुरू होगी। यात्रा के लिए सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की 3 दिन की आशीर्वाद यात्रा  (Ashirwad Yatra) मंगलवार को देवास से शुरू होगी। इसके लिए मंगलवार सुबह पौने दस बजे सिंधिया इंदौर पहुंचे।

एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बड़ी मुश्किल से हटाया। यहां पर केंद्रीय मंत्री(केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा- मैं जनता का सेवक हूं और जनता का आशीर्वाद (Ashirwad Yatra) लेने आया हूं।

जब भी मेरी जरूरत रहेगी मैं जनता की सेवा में हाजिर हूं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 19 अगस्त तक 4 जिलों और 4 लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) लेकर पहुंचेंगे। उनकी यात्रा देवास के बाद शाजापुर और खरगोन के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इंदौर में इसका समापन होगा।

यात्रा के दौरान सिंधिया तीन दिन में 78 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं। इंदौर की तैयारियों से जुड़े सारे काम उनके खास सिपाहसालार सलाहकार और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के हाथों में हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.