जियो का धमाका 399 रूपये के प्लान मे 75 जीबी इंटरनेट डाटा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुंबई/ रिलायंस जियो हाल ही में नए पोस्टपेड धन धना धन प्लान लेकर आई है। इसके तहत कंपनी ने 5 नए पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इन्हें जियो पोसेटपेड प्लस नाम दिया है। खास बात है कि इन प्लान्स में आपको इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

399 रुपये वाला जियो पोस्टपेड प्लस प्लान

जियो के इस पोस्टपे़ड प्लान में 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इंटरटेनमेंट के लिए प्लान में जियो ऐप्स के साथ ही नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इसके अलावा भी प्लान में कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं। इसमें फीचर्स के रूप में इसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर और वाई-फाई कॉलिंग मिलती है। वहीं, बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फ्री इंटरनैशनल रोमिंग, ISD, सिम होम डिलिवरी, वर्तमान जियो नंबर को पोस्टरपेड में बदलने की सुविधा, और प्रीमियम कॉल सेंटर जैसी सर्विस मिलती हैं।

399 वाला प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो इसी कीमत में प्रीपेड प्लान भी ऑफर करती है। 399 रुपये के रिचार्ज में 56 दिन की वैलिडिटी के लिए रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 84 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 2000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 एमएमएस की सुविधा दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम