Recruitment 2022: झारखंड लोक सेवा आयोग 207 पदों पर भर्ती | Ayurvedic Medical Officer Jobs

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Jharkhand Public Service Commission AMO Recruitment 2022- झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) ने विभाग में रिक्‍त Ayurvedic Medical Officer Jobs के लिए सरकारी नौकरी भर्ती Employment News विज्ञापन जारी किया है।

इस सरकारी नौकरी अधिसूचना Govt Jobs News पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24-03-2022 निर्धारित है। JPSC AMO Vacancy पर अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है। Jharkhand Jobs की नवीनतम जानकारी के लिए dainikreporters.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

झारखंड लोक सेवा आयोग भर्ती

रिक्‍त पदों की जानकारी (Post Name) :–

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (No. of Post) – 207 पद

योग्‍यता, वेतनमान एवं आयु सीमा (Eligibility, Salary & Age Limit) – झारखंड लोक सेवा आयोग भर्ती JPSC AMO Vacancy पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में BAMS/समकक्ष होना चाहिए। इस JPSC AMO Govt Job के लिए चयनित अभ्‍यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान 35400-112400 एवं अन्‍य भत्‍ते प्रदान किये जाएंगे। JPSC AMO Jharkhand PSC Recruitment पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 47 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

apply in Jharkhand Public Service Commission Vacancy

 

आवेदन कैसे करें (How to Apply) – JPSC AMO Recruitment 2020-21 पर Online माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है। Jharkhand Public Service Commission Vacancy पर आवेदन शुल्‍क रूपये सामान्‍य वर्ग के लिए 600, अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 एवं अजा/अजजा वर्ग के लिए 150 निर्धारित किया गया है। जिसका भुगतान आपको विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

महत्‍वपूर्ण तिथि (Important Dates) –

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 03-03-2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24-03-2022

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करें (Download Link) – Jharkhand Public Service Commission Vacancy 2020-21 विज्ञापन से संबंधित पद, योग्यता, निर्देश और आवेदन प्रारूप का विवरण नीचे दिये गये लिंक से JPSC AMO Govt Job PDF डाउनलोड कर देख सकते हैं।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/