जेल मे कोरोना संक्रमण को लेकर झगडा 8, कैदियों की मौत ,50 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo

नई दिल्ली/ भारत देश सहित कोरोनावायरस संक्रमण पूरी दुनिया में एक बार फिर तेजी से बढ़ते हुए हाहाकार मचा रहा है कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जेल और सुरक्षा गार्डों में हुए झगड़े के दौरान 8 की मौत हो गई तथा 50 से अधिक घायल हो जाने के समाचार है।

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के महाराजा जेल में कोरोना को लेकर गार्डों से झड़प में 8 कैदियों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा बुरी तरह जख्मी हो गए।

अधिकारियों के अनुसार देश की भीड़-भाड़ वाली जेलों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर कैदी विरोध कर रहे थे और उसी दौरान गार्डों से उनकी हाथापाई हो गई। अधिकारियों के मुताबिक गार्डों के साथ झड़प में कम से कम आठ कैदियों की जान चली गई और 50 से अधिक बुरी तरह से जख्मी हो गए। श्रीलंका में पिछले महीने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। देश भर की भीड़भाड़ वाले जेलों में हजारों नए कोरोना के केस सामने आये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदी कोरोना वायरस टेस्ट में वृद्धि और संक्रमित कैदियों के लिए अलग सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन कर रहे थे।
राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित महाराजा जेल में संघर्ष तब हुआ जब कुछ कैदियों ने कोविड -19 वायरस से संक्रमित कैदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अजीत रोहाना के अनुसार हम निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन ज्यादातर मौतें बंदूक की गोली लगने से हुई है। गार्डों की मदद और जेल में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सैकड़ों अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम