जीएसटी काउंसिल की बैठक, Swiggy, व Zomato से खाना मंगाना हुआ महंगा, यह हुए सस्ते ,क्या पढ़े

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

नई दिल्ली / वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 44 वी बैठक कल देर रात खत्म हुई । इस बैठक के बाद अब स्वेग और जमेटो से खाना बनाना महंगा होगा तो वहीं दूसरी और मेडिकल क्षेत्र की कई चीजे सस्ती होगी ।।आमजन की जेब पर क्या फर्क आइए जाने ।

यह हुए महंगे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फूड डिलिवरी एप्स को 5 फीसदी जीसएटी के दायरे में लाने की सिफारिशों को मान लिया गया है.
ऐसे में Swiggy, Zomato आदि से खाना मंगाना महंगा पड़ सकता है.

सूत्रों का कहना है कि Swiggy, Zomato पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. वहीं, कार्बोनेटिड फ्रूट ड्रिंक, जूस पर 28 फीसदी +12 फीसदी जीएसटी लगेगा. ये फैसले 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे।

आयरन, कॉपर, जिंक, एल्यूमीनियम पर भी GST बढ़ गई है ।

जानिए कौन सी चीजें हुई सस्ती

कोरोना से जुड़ी दवाओं पर जीएसटी छूट 31 दिंसबर 2021 तक जारी रहेगी । वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 44वीं बैठक में ब्लैक फंगस की दवाओं पर टैक्स को खत्म करने का फैसला लिया गया था
इसके अलावा कोरोना से जुड़ी दवाओं और एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों पर भी टैक्स की दरों में कटौती की गई थी बैठक में कोविड की वैक्सीन पर 5 फीसदगी GST को जारी रखने का फैसला किया गया है। GST दरों में यह कटौती दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी।

इन पर कम किया टैक्स

बायोडीज़ल पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया

हैंड सैनिटाइजर पर 18% से घटाकर 5% टैक्स।
वेंटिलेटर पर 12% से घटाकर 5% किया था।
रेमडेसिविर पर 12% से 5% किया था।
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पर 12% से घटाकर 5% है।
पल्स ऑक्सीमीटर पर 12% से घटाकर 5% टैक्स किया है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर टैक्स की दर को 12% से घटाकर 5% किया है।
इलेक्ट्रिक फर्नेसेज पर टैक्स को 12% से घटाकर 5% किया है।
तापमान मापने के यंत्र पर 12% से घटाकर 5% टैक्स किया है।
हाई-फ्लो नेजल कैनुला डिवाइस पर टैक्स को 12% से घटाकर 5% किया है ।
हेपारीन दवा पर टैक्स 12% से घटाकर 5% किया है.
कोविड टेस्टिंग किट पर 12% के बजाए 5% टैक्स किया है

GST से लगातार बढ़ रही है सरकारों की कमाई

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अगस्त 2021 में सकल जीएसटी रेवेन्यू 1,12,020 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) के 20,522 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) के 26,605 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी के 56,247 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 26,884 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) के 8,646 करोड़ रुपये (माल के इम्पोर्ट पर जमा 646 करोड़ रुपये सहित) हैं हालांकि, अगस्त में जुटाई गई राशि, जुलाई 2021 के 1.16 लाख करोड़ रुपये से कम है।

अगस्त 2021 में जीएसटी राजस्व, पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है। जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था. इस तरह अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त में कलेक्शन 14 प्रतिशत ज्यादा रहा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम