जेई एडवांस में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने किया रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

धनबाद, (हि.स.) । धनबाद स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के 10 विद्यार्थियों ने जेई एडवांस की परीक्षा में बाजी मारी।  निमित कुमार को 1979 रैंक, विभूषित अग्रवाल 2612 रैंक, निर्भय कुमार 3583 रैंक, प्रभात कुमार 4594 रैंक, रिया सिंह 4981 रैंक, सम्भव शर्मा 6804 रैंक, शिवम शर्मा 8535 रैंक, शुभम कुमार 10955 रैंक, रचित कुमार 15379 रैंक व अनीश कुमार यादव 19022 रैंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया । विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि जेई एडवांस में विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही अच्छा स्कोर किया है।

अब तक के प्रदर्शन में आज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन रेकॉर्ड तोड़ रहा। मुझें इस बात के लिए हर्ष है कि हमारे विद्यार्थियों ने काफी अच्छा रैंक लाया। 5000 रैंक तक में हमारे पांच विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। इनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को गर्व है। आने वाले विद्यार्थी इनसे सीख लें। 10 से भी अधिक बच्चों के सफल होने की संभावना है, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक श्याम सुंदर चौधरी , अध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया , उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पटनिया , मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान, सह मंत्री संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर अग्रवाल, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार व ऑफिस सुपरिंटेंडेंट एस आर बी मण्डल ने सफल बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम