JEE Advanced 2020 नतीजे , चिराग-कनिष्का टॉपर, काउसलिंग कल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली / IIT बॉम्बे जोन के चिराग जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट(CLR) में टॉपर रहे हैं उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए तथा IIT रुड़की जोन की कनिष्क मित्तल CLR 17 के साथ शीष रैंक की महिला टॉपर हैं और उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए । कुल 43204 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ।।

Advanced 2020 Results: JEE (एडवांस्ड) 2020 Results आज जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में कुल 1,50,838 उम्मीदवारों ने ह‍िस्सा लिया था ।। पेपर 1 और 2 में कुल 43,204 उम्मीदवारों ने JEE (एडवांस्ड) 2020 क्वालिफाई किया है.। कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6,707 छात्राएं हैं ।
 
IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फालोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉपर रहे हैं और उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए तथा IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्क मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैंऔर उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए ।


इस वर्ष, रिजल्ट तैयार करते वक्त कक्षा 12 के अंकों पर विचार नहीं किया गया है । नये नियम के अनुसार ये फैसला लिया गया था । इससे पहले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था लेकिन इस साल कोरोना के कारण सीबीएससी और सीआईएससीई(CISCE) सहित कई बोर्डों ने विशेष योजनाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं । काउंसलिंग कल से आयोजित की जाएगी। परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम