इस देश में अब खबरों के बदले मीडिया को मिलेगा पैसा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ दुनिया का पहला देश बनने वाला है ऑस्ट्रेलिया जो देश की मीडिया को खबरों के बदले भुगतान करने के मामले में गूगल और फेसबुक ‘महत्वपूर्ण कारोबारी समझौते’ के करीब पहुंच गए हैं । इस समझौते के बाद ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जहां ऐसे कानून होंगे जिसके तहत इन कंपनियों को खबरों के बदले भुगतान करना होगा।

संसद में मंगलवार को इस संबंध में तैयार मसौदा विधेयक पर विचार किया जाना है। पिछले सप्ताह सीनेट की एक समिति ने सिफारिश की थी कि इस प्रस्तावित नियम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। दरअसल गूगल और फेसबुक ने इस प्रस्ताव के बारे में कहा था कि यह कुछ ऐसा है, जिस पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि देश की मीडिया को खबरों के बदले भुगतान करने के मामले में गूगल और फेसबुक ‘महत्वपूर्ण कारोबारी समझौते’ के करीब पहुंच गए हैं. इस समझौते के बाद ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जहां ऐसे कानून होंगे जिसके तहत इन कंपनियों को खबरों के बदले भुगतान करना होगा।

संसद में मंगलवार को इस संबंध में तैयार मसौदा विधेयक पर विचार किया जाना है. पिछले सप्ताह सीनेट की एक समिति ने सिफारिश की थी कि इस प्रस्तावित नियम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। दरअसल गूगल और फेसबुक ने इस प्रस्ताव के बारे में कहा था कि यह कुछ ऐसा है, जिस पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।

इस विधेयक को तैयार करने में भूमिका निभाने वाले मंत्रियों में से एक जोश फ्राइडनबर्ग ने कहा कि सप्ताहांत में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग, अल्फाबेट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसकी अनुषंगी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से इस विषय पर चर्चा हुई थी । वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया घरानों के कार्यकारी अधिकारियों से भी बातचीत की।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम