इस बार चायना के पटाखे बाजार से गायब, कोरोना संकट पटाखा बाजार पर भी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मंदसौर,  (हि.स.)। कोरोना महामारी ने वर्ष 2020 का सभी त्यौहर का बिगाड़ दिया है। होली पर्व से प्रारंभ कोरोना का कहर अब दिवाली पर भी पडता नजर आ रहा है। वैसे भी बाजारों में त्यौहार आने की कोई रौनक नजर नहीं आ रही है। व्यापारियों में त्यौहार का कोई उत्साह भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में कोरोना की मार पटाखा मार्केट पर भी पड़ रही है। क्योंकि कोरोना के कारण इस बार शिवाकाशी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के फटाके नहीं मिल पाएंगे। लाॅकडाउन के कारण वहां पर पर्याप्त मात्रा में पटाखा माल तैयार नहीं हो सका है वहीं परिवहन के स्थान पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। 


पटाखा व्यवसाई दिनेश बाबानी ने बताया कि इस बार मंदसौर के आस पास के क्षेत्रों से माल मंगवाकर दुकान पर बेच रहे हैं। ज्यादातर माल अहमदाबाद, इंदौर, किशनगढ़ से मंगवाया जा रहा है। क्यांकि शिवकाशी और ऐसे स्थानों से इस बार माल नहीं आ पा रहा है और चायना के पटाखें तो इस बार पूरी तरह से बाजार से बाहर हैं, वही भाव में इस बार कोई ज्यादा तेजी नहीं है। क्योंकि अभी व्यापार की क्या स्थिति रहेगी कितना व्यापार चलेगा नहीं चलेगा कुछ मालूम नहीं चल पा रहा है।

वैसे हम लोग दीपोत्सव अच्छे से मने, इसकी पूरी तैयार कर रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि नए-नए वैरायटियों के फटाके इस बार भी उपलब्ध करवायें। पटाखें में रंगीन फुलझड़ियां, अनार, चकरी, गंगा जमुना, बम, सुतली बम, 12 शॉट बम, 20000 पटाखों की लड़ व अन्य तरह के मिट्ठू बम वह आसमान में तरह-तरह के उड़ने वाले बम इस बार आए हुए हैं। 5 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के बम, चकरी, फुलझड़ियां, अनार अन्य फटाके उपलब्ध हैं। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम