
नई दिल्ली/ भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी (IAS) से छेड़छाड़ करने और धमकी देने की मामले में दिल्ली की पार्लियामेंट थाना पुलिस ने एक भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस(IRS) को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस के अनुसार केंद्रीय मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव पद पर तैनात एक महिला आईएएस अधिकारी जिनके पति भी आईएएस हैं ने एक लिखित शिकायत दी।
जिसमें आरोप लगाया कि भारतीय राजस्व सेवा(IRS) अधिकारी सोहेल मलिक कोरोना काल के समय से ही लगातार उत्पीड़न कर रहा है फेस भेजकर मिलने का दबाव बना रहा था रिपोर्ट में बताया कि उसने किस भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी सोहेल मनी को चेतावनी भी दी थी।
लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया महिला आईएएस अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 D( कोई भी पुरुष किसी महिला का उसके मना करने के बावजूद का बार-बार पीछा करने पर,354(छेडछाड) तथा 506( धमकी देना) के तहत मामला दर्ज कर भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सोहेल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।