इरफान भगवा झंडे और NGO की आड़ में फैला रहा था जेहाद ताकी किसी को शक न ? और ISIS से…

नई दिल्ली/ राजस्थान के उदयपुर की ही तरह महाराष्ट्र के अमरावती मे मेडिकल स्टोर संचालक उमेश कोल्हे के हत्याकांड के सरगना इरफान के बारे मे चंकाने वाले खुलासे सामने आए है । इरफान भगवा झंडा लहराने की फोटो सोशल मीडिया पर मिली है तथा वही वह NGO चला कर उसकी आड मे जेहाद का खौफनाक खेल खेल रहा था । इरफान के ISISI से भी ताल्लुक होने की संभावनाए सामने आई है ।

विदित है की अमरावती मे मेडिकल स्टोर संचालक उमेश कोल्हे की राजस्थान के उदयपुर मे कन्हैयालाल शाहू (दर्जी) की तालिबानी ढंग से हत्याकांड की तरह ही 21 जून को हत्या की गई थी । इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान सहित 6 जनो को गिरफ्तार किया गया था ।

मुख्य आरोपी इरफान से अब तक गई जांच पड़ताल मे सामने आया है की सोशल मीडिया पर इरफान की एक फोटो मिली है जिसमे वह भगवा झंडा लहरा रहा है साथ ही वह कोरोना काल मे उसने एक NGO शुरू किया था जिसके जरिए वह लोगो की मदद कर रहा था । भगवा झंडा लहराने और NGO के पीछे उसका मकसद था की लोगो को और सुरक्षा ऐजेंसियो व पुलिस को शक न हो ।

इरफान पुलिस से भी अच्छे सबंध रखता था NGO के जरिए पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह कर सम्मानित करता था इसलिए भी पुलिस को उस पर शक नही हुआ की वह इस तरह देश विरैधी गतिवियों मे शामिल है । यहां तक की उसने सासंद चुनाव मे अमरावती ससंदीय सीट से निर्दलीय सांसद का चुनाव लडने वाली नवनीत राणा का भी प्रचार किया ताकी लोगो को लगे की वह जेहादी या मुस्लिम कट्टरवादी नही है।

सूत्रो के अनुसार NIA को जांच मे उमेश के हत्याकांड के पीछे आतंकी सगंठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया(ISIS) का हाथ होने और इरफान के (ISIS)से ताल्लुक होने के संकेत व इनपुट मिले है ।