भगवान कृष्ण की भक्ति में जीवन बिताने के लिए IPS भारती ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृति

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चंडीगढ/ भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति पर अपना शेष जीवन उनकी सेवा और भक्ति में बिताने के लिए भारतीय पुलिस सेवा आईपीएल अधिकारी तथा अंबाला रेंज के आईजी भारतीय अरोड़ा में सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करते हुए 1 अगस्त से ही उसकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति करने की प्रार्थना की है।

भारती अरोड़ा प्रदेश की पहली महिला अफसर है जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ( वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी को किए आवेदन मे तीन महीने के नोटिस पीरियड से भी छूट देने का आग्रह किया । फिलहाल भारती के आवेदन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनको समझाने बुझाने में लगे हैं।

अपने जीवन के 50 बसंत देख चुकी की हो चुकीं भारती(50) का विवाह हरियाणा कैडर के आइपीएस विकास अरोड़ा से हुआ है। वह हरियाणा में राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी, अंबाला एसपी, कुरुक्षेत्र एसपी, राई स्पो‌र्ट्स कांप्लेस में प्रिंसिपल, करनाल रेंज में आइजी रहीं हैं ।स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए उन्होंने 24 जुलाई 2021 को पत्र लिखा था ।।

श्रीकृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती हैं शेष जीवन

भारती वीआरएस के लिए आवेदन नहीं करती तो उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में होनी थी। लेकिन एक दशक पहले उन्होंने अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जुनून रही है। वह अब जीवन का लक्ष्य हासिल करना चाहती हैं और गुरुनानक देव, चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई की राह चलकर अपना शेष जीवन प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती हैं।
.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम