इंग्लैंड क्रिकेटरों ने कैप्टन टॉम मूर की याद में कलाई पर बांधी काले रंग की पट्टी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

चेन्नई । भारत के खिलाफ आज यहां शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कैप्टन टॉम मूर की याद में काले रंग की पट्टी अपनी कलाई पर बांधी।
बता दें कि ब्रिटिश सेना के दिग्गज 100 वर्षीय मूर ने पिछले साल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा में मदद करने के लिए लाखों पाउंड जुटाए थे। मंगलवार को कोरोनोवायरस के कारण उनका निधन हो गया। जो रूट और उनके साथियों ने राष्ट्र गान के लिए एकत्रित होने से पहले काली पट्टी पहनी और फिर मैदान में पहुंचे।

रूट ने ईसीबी द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा था, यह वास्तव में दुखद खबर है। मुझे पिछले साल की शुरूआत में उनसे बात करने का मौका मिला था। मुझे यकीन है कि उनके परिवार को उस विरासत पर बेहद गर्व होगा जो वह छोड़ गए हैं। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने समाचार लिखे जाने तक 48 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। डोमिनिक सिबली 48 और जो रूट 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम