कंधार में भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दकी की  हत्या

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दकी (Danish Siddiqui ) ही हत्या हो गई है। वह समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करते थे। सिद्दीकी की मौत स्पिन बोल्डक इलाके में हुई है। वह बीते कुछ दिनों से कंधार की स्थति पर कवरेज कर रहे थे।

दानिश को साल 2018 में पुलित्जर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में की थी और बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे।

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजे ने ट्वीट कर कहा कि बीती रात कंधार में दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से दुखी और स्तब्ध हूं। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले काबुल जाने से पहले मिला था। साथ ही उन्होंने उनके परिवार और रॉयटर्स के प्रति संवेदना जताई है।

सिद्दीकी ने हाल ही में एक पुलिसकर्मी को बचाने के लिए अफगान विशेष बलों द्वारा एक मिशन पर रिपोर्ट की थी उनकी रिपोर्टों में अफ़ग़ान बलों के वाहनों की ग्राफिक छवियां शामिल थीं जिन्हें रॉकेट से निशाना बनाया जा रहा था।

13 जून को दानिश सिद्दकी ने ट्वीट कर कहा था कि वह जिस वाहन में सवार थे, उसपर कई हथियारों से हमला किया गया था। उन्होंने लिखा था कि उनकी किस्मत अच्छी रही कि वह सुरक्षित रहे और एक रॉकेट को आर्मर प्लेट के ऊपर से टकराते हुए देखा।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी शहर कंधार में और उसके आसपास भीषण लड़ाई की सूचना मिली है। तालिबान ने शहर के आसपास के जिलों पर कब्जा कर लिया है राजधानी के बाहरी इलाकों में पुलिस जिले में अफगान बलों को तैनात किया गया है।

पिछले कुछ दिनों में, स्पिन बोल्डक जिले में तालिबान द्वारा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चमन से जुड़े एक प्रमुख सीमा पार पर कब्जा करने के बाद भारी लड़ाई देखी गई है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.