इरान में  हिजाब को लेकर महिलाए उतरी सड़कों पर , हिंसक प्रदर्शन, फायरिंग 5 मरे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ ईरान में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को हिजाब की अनिवार्यता और पाबंदियों को लेकर बवाल शुरू हो गया है तथा महिलाएं इसके विरोध में सड़कों पर उतर आई है और प्रदर्शन शुरू कर दिया जो हिंसा में बदल गया है इस प्रदर्शन में वहां के पुरुषों ने भी महिलाओं का साथ देते हुए वह भी सड़कों पर उतर आए हैं हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 5 जनों की मौत हो गई है महिलाएं हिजाब जलाकर अपने बाल काट कर भी विरोध जता रही है।

ईरान में शरीयत कानून लागू है और वहां 7 साल से उम्र में बड़ी लड़कियों को बाल खुले रखने पर पाबंदी तथा हिजाब पहनना जरूरी है और हिजाब नहीं पहनने पर वहां के कानून के अनुसार हिसाब नहीं पहनने वाली महिला पर भारी जुर्माना लगाया जाता है या उसकी गिरफ्तारी की जाती है इसके लिए वहां माॅरल पुलिसिंग सिस्टम लागू है अर्थात इस सिस्टम के अनुसार यह पुलिस हर आने जाने वाली महिलाओं पर नजर रखती है और हिजाब नहीं पहली महिला को पकड़ लेती है।

13 सितंबर को महसा अमीनी(22) को भी जॉब नहीं पहनने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस कस्टडी के दौरान ही वह कोमा में चली गई थी और 16 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी इसके बाद ईरान में महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा और महिलाएं सड़क पर उतर आई है कुर्दिस्तान के शहरों के बाद राजधानी तेहरान में भी महिलाएं सड़कों पर उतर आई और ईरान की सरकार के 7 साथ सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला खामनेई के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

कुर्दिस्तान के महाबाद, दिवांदरे, बुकान कई देशों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प पर हो गई है प्रदर्शनकारी महिलाओं और उनके समर्थन में उतरे पुरुषों ने कई वाहनों को आग लगा दी पुलिस ने फायरिंग की इस फायरिंग में 5 जनों की मौत हो जाने के समाचार है । इरान विदेशी मीडिया पर रोक लगा दी गई है ।

महिलाएं हिजाब और पाबंदियों को लेकर विरोध के रूप में अपने बाल तक काट रही है और हिजाब को भी जला रही है इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर को वायरल हो रहे हैं हम भी आपको ऐसा ही एक वीडियो बता रहे हैं लेकिन दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम