फ़िल्मी अंदाज में पिता ने रची बेटी की हत्या की साजिश

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

मुंबई । फ़िल्मी अंदाज में दो बेटियों को मौत घाट उतारने को मुंबई ले गया था लेकिन वह एक बेटी को ही मार सका। जबकि पत्नी अपनी दूसरी बेटी को लेकर फौरन वहां से भाग निकली और उसने पुलिस की शरण ली। जिसके बाद इस मामले में खालापुर पुलिस ने आरपीएफ की मदद से भाग रहे आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार 14 वर्षीय बेटी की हत्या करने के आरोप में अजय सिंह है अजय बिहार के कैमूर जिले के सरियाव का रहने वाला है उसे माणिकपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।घाट उतारने को मुंबई ले गया था लेकिन वह एक बेटी को ही मार सका। जबकि पत्नी अपनी दूसरी बेटी को लेकर फौरन वहां से भाग निकली और उसने पुलिस की शरण ली। गिरफ्तार अजय सिंह कैमूर में रेलवे ठेकेदार के अंडर में काम करता है। उसकी तीन संतानें हैं और तीनों ही पुत्रियां हैं। एक बेटी का किसी से प्रेम संबंध था।

जिसको लेकर अक्सर परिवार में लड़ाई होती थी। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में अजय ने जानकारी दी है कि उसने फिल्म में देखा था कि एक व्यक्ति अपने परिवार को दूसरे शहर में ले जाकर मौत के घाट उतार देता है। वह भी अपने परिवार को मारने के लिए दो फरवरी को मुंबई घुमाने के बहाने लेकर आया था । जहां पर वह एक होटल में रुका था। शुक्रवार भोर चार बजे वह अपनी छह वर्षीय बेटी को खोपोली होटल में सोता छोड़ दिया। पत्नी सुमन व अन्य दो किशोरी पुत्रियों के साथ घूमने चला गया। होटल से करीब दो किलोमीटर दूर नदी किनारे उसने एक बेटी की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। जिसे देख पत्नी दहशत में आ गई और दूसरी बेटी को लेकर भागते हुए खालापूर पुलिस स्टेशन पहुंचकर उसने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरपीएफ़ को सूचित किया कि एक व्यक्ति हत्या कर जनता एक्सप्रेस से जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर मानिकपुर आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद खालापुर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मुंबई आई है। अजय ने सोचा था कि वह सभी को मारकर खुद कहीं भाग जाएगा। नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से वह काफी परेशान था। समाज हो रही बदनामी से पूरे परिवार को मौत का घटना उतारना चाह रहा था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम