IAS सौम्या का जज्बा 22 दिन पहले दिया बच्ची को जन्म और अब लौट गई काम पर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

गाजियाबाद(यूपी)/ एक महिला आईएएस सौम्या पांडेय (Saumya Pandey, IAS) का काम के प्रति और नौकरी के प्रति इस तरह का जज्बा प्रशंसनीय है 22 दिन पहले एक नन्ही बच्ची को जन्म देने के बाद एक महीना भी नहीं हो बीता और वह अपनी नौकरी पर लौट आई है जी हां यह सच है प्राय महिलाएं बच्चे बच्चे को जन्म देने के बाद 1 से 100 महीना तक घर का कामकाज तक नहीं करती है।

गाजियाबाद के मोदीनगर की एसडीएम आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय ने करीब 22 दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया हैं, उन्होंने ज्यादा आराम नही किया और अब फिर ड्यूटी जॉइन कर ली,दफ्तर अपने कामकाज शुरू कर दिया।

सौम्या पांडेय का सरकारी दफ्तर में अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लोग इस IAS अधिकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं ।। कामकाज के साथ-साथ वे मां होने का फर्ज भी वो बखूबी निभा रही हैं। काम के प्रति उनकी निष्ठा को देखकर लोग भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं ।
सौम्या कहती हैं कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वह अपने साथ-साथ बच्ची का भी विशेष ध्यान रखती हैं और सभी फाइलों को भी वह बार-बार सैनिटाइज करती हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम