
नई दिल्ली/ मनरेगा घोटाला और मनी लाॅन्ड्रिंग मामले मे ED ने आज बडी कार्रवाई करते हुए पूजा सिंघल आईएएस को आज गिरफ्तार कर लिया है ।
विदित है की झारखंड में 2009–10 में मनरेगा मैं घोटाला किया गया था ।
आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का बरियातू रोड पर पल्स हॉस्पिटल है । आरोप है कि इस हॉस्पिटल का निर्माण भुईहरि जमीन पर हुआ था जबकि नियमानुसार भूईहरि जमीन क्रय विक्रय नहीं की जा सकती है लेकिन इसके बाद भी जालसाजी करके जमीन खरीदी गई सभी सबूतों के आधार पर ED ने पिछले दिनों एक साथ आईएएस(IAS) पूजा सिंघल के झारखंड पश्चिम बंगाल हरियाणा और राजस्थान में एक साथ छापे डाले थे । ईडी ने उनके पति व सीए सुमन कुमार के यहां भी छापे डाले थे । ईडी को छापे में इनके यहां से ₹19 करोड 31 लाख रूपये बरामद हुए थे । इनमें से ₹17करोड चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास से बरामद किए गए थे ईडी ने पूजा सिंघल के आवास के अलावा उसके पति के रांची के अस्पताल पर भी छापा मारा था जहां कहीं दस्तावेज मिले थे और जांच में करीब डेढ़ सौ करोड़ के निवेश के दस्तावेज मिले थे।
ईडी के अधिकारियों ने आईएएस पूजा सिंघल उनके पति अभिषेक झा सीए सुमन कुमार से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी और कई तरह के सवाल किए थे जिनके जवाब नहीं दे पाए थे । आज ईडी ने इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले ईडी ने सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार किया था और 5 दिन से दिन से ईडी के रिमांड पर हैं ।